राघव चड्ढा के खिलाफ यह शिकायत उनके द्वारा ट्वीट किए जाने के एक दिन बाद शिकायत दर्ज कराई गई है. राघव चड्ढा ने आरोप लगाया था कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री दिल्ली से COVID-19 लॉकडाउन से वापस आने वाले प्रवासियों की पिटाई करवा रहे हैं और उन्हें धमकी दे रहे हैं कि उन्हें वापस नहीं जाने दिया जाएगा. यहां तक कि उन्होंने यूपी सरकार से गरीब प्रवासियों की परेशानी नहीं बढ़ाने की अपील की.राघव चड्ढा ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि सूत्रों के अनुसार, योगी जी राष्ट्रीय राजधानी से उत्तर प्रदेश जा रहे प्रवासियों की पिटाई कर रहे हैं. वह उनसे पूछ रहे हैं कि वे दिल्ली क्यों गए और उन्हें फिर से राष्ट्रीय राजधानी जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. मेरी अपील है कि आप यूपी सरकार से संपर्क करें. उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए और इस मुश्किल घड़ी में समस्याओं को और नहीं बढ़ाना चाहिए.
मुख्यमंत्री योगी के खिलाफ टिप्पणी करने पर AAP विधायक राघव चड्ढा के खिलाफ एफआईआर
Previous Articleबालों को झड़ने से कैसे बचाए?
Next Article कनिका कपूर का चौथा कोरोना टेस्ट भी पॉजिटिव