उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 संक्रमण के 19 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोनावायरस संक्रमण के 82 मामलों की पुष्टि हुई है. सामने आए 19 नए मामलों में से अकेले मेरठ से 12, नोएडा से चार, गाजियाबाद से दो और एक बरेली से सामने आया है. राज्य में एक दिन में सामने आने वाले मामलों में यह आंकड़ा सबसे अधिक है. नोएडा के चार केस सामने आने के बाद राज्य के कुल 82 मामलों में से यहां से सर्वाधिक 31 मामले आए हैं. इसको देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को नोएडा दौरे पर हैं.
यूपी सरकार ने बड़े होटलों को क्वॉरंटीन सेंटर बनाने का फैसला किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर जरूरत पड़ी तो फाइव स्टार होटलों को क्वॉरंटीन सेंटर के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है. लखनऊ प्रशासन ने शहर के 4 होटलों का अधिग्रहण किया है, जिसका जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल किया जा सकता है.
संयुक्त निदेशक विकासेंदु अग्रवाल ने जारी एक बयान में कहा, “राज्य में अब तक 14 मरीजों को इलाज के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई है, इनमें से सात आगरा, दो गाजियाबाद, चार नोएडा और एक लखनऊ से है.
इससे पहले राज्य में सामने आए कुल 72 मामलों में नोएडा से 31, आगरा से 10, लखनऊ से 8, गाजियाबाद से 7, मेरठ से 5, वाराणसी, बरेली और पीलीभीत में दो-दो और लखीमपुर, मुरादाबाद, कानपुर, जौनपुर, शामली और बागपत में एक-एक केस सामने आया था.