स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) ने भारत सरकार की तारीफ कर कहा कि कोरोना के प्रसार पर रोक लगाने के लिए भारत को अपनी आक्रामक कार्रवाई जारी रखना चाहिए.विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा, कि भारत सरकार के द्वारा बस, ट्रेन और मेट्रो को बंद करना एक अच्छा फैसला है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) के कार्यकारी निदेशक माइकल जे रेयान ने कहा कि भारत चीन जैसा बेहद घनी आबादी वाला देश है इन देशों में जो कुछ होता है, उसके बाद कोरोना का भविष्य निर्धारित होगा. यह वास्तव में बेहद महत्वपूर्ण है कि भारत सार्वजनिक स्वास्थ्य स्तर पर अपनी आक्रामक कार्रवाई जारी रखा हुआ है. उन्होंने कहा कि भारत में जबरदस्त क्षमता है कि वे अपने समुदायों और नागरिक समाजों को एकत्र करे.