गोड्डा. जिले के सुंदरपहाड़ी प्रखंड में गुरुवार सुबह एक अनियंत्रित बाइक सवार ने सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। तीनों मृतक सुंदरपहाड़ी के रहनेवाले बताए जा रहे हैं। उधर, हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक, सुंदरपहाड़ी प्रखंड निवासी मृतकों में स्टीफन हेंब्रम, कृष्णा मुर्मू, बाबूलाल किस्कु शामिल है। सभी की उर्म 25 वर्ष से कम बताई जा रही है। वहीं मौके पर पहुंची सुंदरपहाड़ी थाना प्रभारी के मुताबिक, तीनों में से किसी भी युवक ने हेलमेट नहीं पहना था। सुंदरपहाड़ी से धमनी बाजार की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सुंदर पहाड़ी चौक के पास ही सड़क किनारे खड़े बिजली पोल में टक्कर मार दी। घटना की सूचना के बाद तीनों को सुंदर पहाड़ी रेफरल अस्पताल लाया। यहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version