गुमला. सदर थाना क्षेत्र के गणेशपुर डीपा के पास ट्रैक्टर से गिरकर 13 वर्षीय लक्ष्मण कुल्लू की मौत सोमवार की देर शाम हो गई। लक्ष्मण कुल्लू कक्षा छह का छात्र था। लक्ष्मण अपने चाचा बुधराम कुल्लू के ट्रैक्टर में मजदूरी का काम करने के लिए गया था और इसी दौरान यह हादसा हुआ।
मृतक के पिता मंगला कुल्लू ने बताया कि सोमवार को लक्ष्मण चैरेम्बा घाट से बालू लोड कर गणेशपुर डीपा में डंप करने के लिए जा रहा था। इसी क्रम में वह ट्रैक्टर से गिरकर बेहोश हो गया। इस दौरान ट्रैक्टर अनजाने में आगे चला गया। आसपास के लोगों द्वारा सूचना दिया गया कि लक्ष्मण गणेशपुर डीपा के पतरा में गिरा हुआ है।