रांची. प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के स्पेशल जज एके मिश्र ने शनिवार को पूर्व मंत्री एनोस एक्का पर चल रहे 20 करोड़ 31 लाख 77 हजार 852 रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दोषी करार दिया है। मामले में 31 मार्च को सजा का एलान हो सकता है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एनोस की पेशी हुई। 7 मार्च को कोर्ट के समक्ष ईडी के विशेष लोक अभियोजक और आरोपी एनोस के वकील ने अपनी आखिरी दलील पेश की थीं। इसके बाद कोर्ट ने मामले में अपना फैसला सुनाने के लिए 21 मार्च की तिथि निर्धारित की है। इस मामले में 7 सितंबर 2019 से बहस चल रही है। सुनवाई डे-टू-डे चल रही थी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version