छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से जल्द ही  वाराणसी वाया अंबिकापुर और जयपुर के लिए भी हवाई सेवाएं शुरू की जायेंगी।
विमानन सूत्रों के अनुसार विमानन कंपनियां रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से और अधिक सेवाएं शुरू करने की संभावना तलाश रही हैं।इसी के तहत रायपुर से वाराणसी और जयपुर के लिए सेवा शुरू करने की उम्मीदें बढ़ी हैं। पिछले दिनों एक विमानन कंपनी के प्रतिनिधि भी इस संबंध में रायपुर दौरे पर आए थे।
ट्रैवल एजेंट फेडरेशन आफ इंडिया (टाफी) के छत्तीसगढ़ चैप्टर के चेयरमैन रमन जादवानी ने बताया कि इन क्षेत्रों के लिए हवाई सेवा शुरू करने को विमानन कंपनियों को पत्र लिखा गया था। कन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने भी रायपुर से वाराणसी के लिए हवाई सेवा शुरू करने की मांग की थी। इस बीच रायपुर से पुणे के लिए भी हवाई सेवा शुरू होने के संकेत है। इन क्षेत्रों के लिए हवाई सेवा शुरू होती है तो  पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version