सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh rajput) की मौत के से उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे (ankita lokhande) को गहरा झटका लगा था क्योंकि एक समय था जब दोनों एक-दूसरे के प्यार में पागल थे और शादी करना चाहते थें। दोनों 6 साल तक रिलेशनशिप में रहे थे लेकिन ये सुशांत के एक दिन ऐसा आया जब टीवा का यह खूबसूरत जोड़ा हमेशा के लिए जुदा हो गया। बता दें कि साल 2016 तक अंकिता सुशांत के साथ थीं।

सुशांत से शादी करने के लिए अंकिता ने छोड़ दी थी Bajirao Mastani
वहीं सुशांत के गुजर जाने के इतने महीनों बाद अब अंकिता ने अपने रिलेशनशिप को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है जिसे सुनकर उनके फैंस हैरान रह जाएंगे। अंकिता ने कहा कि मैं सुशांत से शादी करना चाहती थी और यही वजह थी कि मैंने बाजीराव मस्तानी, हैप्पी न्यू ईयर जैसी कई बड़ी फिल्मों के ऑफर को ठुकरा दिया। अंकिता ने कहा कि मैंने सुशांत के लिए अपना करियर भी दाव पर लगा दिया था। मुझे आज भी याद है फराह मैम का मेरे पास कॉल आया और उन्होंने मुझे हैप्पी न्यू ईयर के लिए ऑफर दिया था। मैं शाहरुख सर से भी मिली थी। उन्होंने मुझे कहा था कि वह मुझे बेस्ट डेब्यू का अवॉर्ड भी दिलवाएंगे। लेकिन मैंने मना कर दिया।

अंकिता आगे बताती हैं कि ‘मुझे संजय लीला भंसाली ने भी बाजीराव मस्तानी के लिए अप्रोच किया था। उन्होंने मुझे कॉल किया और मेरी खूब तारीफ की। तब भंसाली सर ने कहा था कि ये फिल्म कर ले वरना बहुत पछताएगी। लेकिन मैंने उनसे कहा कि मुझे शादी करनी है इसलिए मैं ये फिल्म नहीं कर सकती। ये सुनने के बाद उन्होंने कुछ नहीं कहा।’ अंकिता ने आगे ये कहा कि ‘उन दिनों मैं सिर्फ एक आदमी को बनाने में लगी हुई थी और मुझे खुद पर गर्व है कि मैं इसमें कामयाब रही।’

OTT पर रिलीज होगा Pavitra Rishta 2.0
वहीं बता दें कि सुशांत और अंकिता का पॉपुलर टीवी शो ‘पवित्र रिश्ता’ का दूसरा सीजन शुरु होने वाला है। शो की तगड़ी फैन फॉलोइंग को देखते हुए एकता कपूर जल्द ही इसका दूसरा सीजन लाने की तैयारी में हैं। खबरें हैं कि पवित्र रिश्ता 2 को ओटिटि प्लेफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। इस बात की जानकारी शो के डायरेक्टर कुशल जावेरी ने दी है। बता दें कि अंकिता लोखंडे भी इस शो का हिस्सा रहेगीं। हालांकि अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि अंकिता ने अपोजिट किस एक्टर को कास्ट किया जाएगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version