हवाई अड्डों व विमान में मास्क न पहनने वालों पर अब सख्ती होने जा रही है। कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर शनिवार को नागरिक उड्डयन महानिदेशक ने नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इन दिशा-निर्देशों के अनुसार हवाई जहाज के अंदर भी मास्क लगाना अनिवार्य होगा। बार बार कहने पर भी मास्क नहीं पहनने वालों को यात्रा करने से रोका जा सकता है औऱ उन पर कानून के तहत कार्रवाई भी की जाएगी।
 महानिदेशक कार्यालय़ से जारी बयान में कहा गया है कि लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं कर रहे हैं। यह कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का उल्लंघन है। ऐसे में हवाई अड्डा प्रशासन को ऐसे लोगों पर कार्रवाई करनी चाहिए जो मास्क ठीक से नहीं पहन रहे। नाक के नीचे मास्क रखने वालों पर भी कार्रवाी की जाएगी। नाक के नीचे मास्क लगाने वालों को एयरपोर्ट और हवाई जहाज में प्रवेश भी नहीं दिया जाएगा।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version