प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे से फोन पर बातचीत की। इस बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने सामयिक घटनाक्रमों के साथ द्विपक्षीय और बहुपक्षीय मंचों पर दोनों देशों के बीच जारी सहयोग की समीक्षा की।
फोन पर बातचीत के दौरान वर्तमान में जारी कोविड-19 चुनौतियों के संदर्भ सहित संबंधित अधिकारियों के बीच नियमित संपर्क बनाए रखने पर भी सहमति व्यक्त की है।
प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी विज्ञप्ति के अनुसार बातचीत के क्रम में प्रधानमंत्री ने भारत की पड़ोसी प्रथम नीति में श्रीलंका के महत्व को दोहराया।