बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी (Sushil Modi) ने केंद्र सरकार से ऑस्ट्रेलिया की तर्ज पर न्‍यूज मीडिया को लेकर नया कानून बनाने की मांग की है. न्‍यूज 18 से खास बातचीत में उन्‍होंने कहा कि गूगल और फेसबुक जैसी बड़ी कंपनियां भारत की न्‍यूज मीडिया से खबरों के आने वाले राजस्‍व को साझा करें.

सुशील मोदी ने कहा, ‘मैंने इस मुद्दे को संसद में उठाया है. मीडिया उद्योग अपने सेटअप और कर्मचारियों पर बड़ी राशि खर्च करता है. वह विश्वसनीय समाचार प्रसारित कर रहा है फिर भी लाभ गूगल कमा रहा है.’ उन्‍होंने कहा कि ऑस्‍ट्रेलिया की सरकार ने भी इसको लेकर ठोस कदम उठाया है.

सुशील मोदी ने कहा कि ऑस्‍ट्रेलिया की सरकार ने तकनीकी दिग्‍गजों को उन समाचार सामग्री के लिए भुगतान करने के लिए कहा है जिसे वे स्‍वतंत्र रूप से उपयोग कर रहे हैं. हालांकि उनका यह फैसला आसान नहीं था. वह उच्‍च एकाधिकार वाली बड़ी कंपनियां हैं. फिर भी ऑस्‍ट्रेलिया ने ऐसा किया. उन्‍होंने कहा, ‘कोरोना वायरस महामारी के नुकसान के कारण भारतीय मीडिया एक बड़े वित्‍तीय संकट का सामना कर रहा है. मैंने सरकार ने इन तकनीकी दिग्‍गजों के लिए कानून बनाने को कहा है. मैं इसपर आईबी मंत्रालय को लिखित में देने की भी योजना बना रहा हूं.’

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version