जनपद के सबसे बड़े हृदय रोग संस्थान में रविवार को प्रथम तल में अचानक आग लग गई। आग देख वार्ड में भर्ती मरीजों व तीमारदारों में चीख पुकार मच गई। आग की जानकारी पर अस्पताल स्टॉफ में हड़कंप मच गया और सभी लोग मरीजों को वार्ड से लेकर बाहर भागने लगे। सूचना पर दमकल पहुचा और आग के बीच मरीजों को निकालने के लिए रेस्क्यू जारी है।
स्वरूप नगर थाना क्षेत्र के कार्डियोलॉजी हॉस्पिटल में रविवार की सुबह अचानक फर्स्ट फ्लोर पर आग लग गई। आनन-फानन में अस्पताल प्रशासन ने भर्ती मरीजों को बाहर निकालते हुए दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं।
समाचार लिखे जाने तक 50 से अधिक मरीज संस्थान में फंसे हुए हैं। उनको खिड़कियों के माध्यम से बाहर निकालने के लिए  दमकल और पुलिस कर्मियों की ओर से बचाव कार्य जारी है। अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल है।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version