नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश सहित चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में पार्टी की शानदार जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसदों ने सोमवार को लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जोरदार स्वागत किया।

संसद के बजट सत्र में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने जब लोकसभा में प्रवेश किया तो पार्टी सांसदों ने अपने स्थान पर खड़े होकर ‘मोदी, मोदी’ के नारों से उनका जोरदार स्वागत किया। उपस्थित सदस्यों में केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारमण और अनुराग ठाकुर शामिल थे। इस दौरान सदन में मौजूद ऑस्ट्रिया का एक प्रतिनिधिमंडल भी इस अविस्मरणीय पल का साक्षी बना। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भाजपा की सत्ता में वापसी के चौथे दिन आज सुबह 11 बजे से बजट सत्र का दूसरा भाग शुरू हुआ।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version