नई दिल्ली। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) बलों में सबसे प्रमुख बल है जिसे देश की आंतरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। गुररुवार को लोधी रोड़ स्थित सीआरपीएफ मुख्यालय में कार्यक्रम के बीच एक प्रश्न का उत्तर देते हुए सीआरपीएफ के डीजी ने बताया कि जम्मू कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के घरों में और मन्दिर परिसरों में सीआरपीएफ के जवानों के कैंप लगे हुए हैं।
डीजी कुलदीप सिंह ने कहा कि इससे उनके घरों और मन्दिरों की सुरक्षा भी हो जाती है। अगर वो आकर घर खाली करने के लिये बोलते हैं तो हमकों कोई दिक्कत नहीं होगी। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि अगर कश्मीरी पंडित वापिस आना चाहते हैं तो वह उनकी मर्जी है, हम सरकार की बात मानते है,जो सरकार आदेश देगी बल उसका पालन करेगा। वहीं कश्मीर के हालत पहले से काफी सुधरे हैं। हमारे बल का काम सुरक्षा करना है, जो धारा 370 के बाद काफी बेहतर हुए हैं। हमको जो निर्देश ऊपर से मिलते हैं,हम उनको पूरा करने की कोशिश करते है।