रांची। झारखंड विधानसभा में राज्य के अधिकारियों के रवैये को लेकर सत्ता-विपक्ष दोनों साथ आए। विधायकों का कहना है कि अधिकारी विधायिका का इज्जत नहीं करते। इस बात को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के डीजीपी नीरज सिंह और मुख्य सचिव सुखदेव सिंह को तलब कर नाराजगी जतायी।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को सदन में अफसरों के रवैये पर बहस हुआ था। विधायकों का कहना था कि अधिकारी उनका फोन नहीं उठाते हैं। विधायकों ने अफसरों की ओर से बदसलूकी किए जाने का मामला भी उठाया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version