मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार तीन मार्च को बजट पेश करेगी। इस बार का बजट विशेष बताया जा रहा है। आम लोगों को भी इस बजट का इंतजार है। बुधवार को झारखंड विधानसभा में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के पेश किये गये तृतीय अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी। साथ ही आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश किया जायेगा। इसके अलावा प्रश्नकाल होगा।
उल्लेखनीय है कि झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 25 फरवरी से शुरू हो गया है। बजट सत्र का तीसरा दिन बुधवार को है। बुधवार को तृतीय अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी। इसके साथ राज्यपाल के अभिभाषण पर भी चर्चा होगी। इधर विपक्षी दलों ने सरकार को घेरने की रणनीति भी बनायी है। भाजपा विधायक बाबूलाल मरांडी को नेता विधायक दल बनाने की मांग को लेकर सोमवार को काफी हंगामा किया था। संभावना जतायी जा रही है कि बुधवार को भी सदन में भाजपा विधायक हंगामा कर सकते हैं।