नई दिल्ली। यूक्रेन-रूस संकट के बीच सेंसेक्स की टॉप 10 में से नौ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते हफ्ते 1,91,434.41 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। इसमें सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) रहीं। टॉप कंपनियों की सूची में सिर्फ आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप नीचे आया।

इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 49,492.7 करोड़ रुपये बढ़कर 16,22,543.06 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 41,533.59 करोड़ रुपये के इजाफे के साथ 7,66,447.27 करोड़ रुपये रहा। टीसीएस का मार्केट कैप 27,927.84 करोड़ रुपये बढ़कर 13,31,917.43 करोड़ रुपये पर चला गया, जबकि भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 22,956.67 करोड़ रुपये उछलकर 3,81,586.05 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 17,610.19 करोड़ रुपये बढ़कर 4,92,204.13 करोड़ रुपये पर और एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 16,853.02 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 7,74,463.18 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। वहीं, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) का बाजार मूल्यांकन 7,541.3 करोड़ रुपये बढ़कर 4,19,813.73 करोड़ रुपये रहा। इसी तरह बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण 5,308.61 करोड़ रुपये उछाल के साथ 4,00,014.04 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 2,210.49 करोड़ रुपये बढ़कर 4,04,421.20 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

इसके उलट आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत 7,023.32 करोड़ रुपये नुकसान के साथ 4,71,047.52 करोड़ रुपये रह गई। हालांकि, सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर लि., आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल का स्थान रहा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version