रांची। भाजपा से बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो और बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद ने मंगलवार को झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस से राजभवन जाकर मुलाकात की। इस अवसर पर दोनों विधायकों ने राज्यपाल से ओबीसी को जनसंख्या के अनुपात में शीघ्र आरक्षण उपलब्ध कराने को लेकर ज्ञापन के माध्यम से निवेदन किया।

उल्लेखनीय है कि झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान ओबीसी आरक्षण की मांग सत्ता और विपक्ष के विधायकों ने प्रमुखता से उठाई थी। अंबा प्रसाद ने सदन में ओबीसी समुदाय को आबादी के अनुपात में आरक्षण का लाभ देने की मांग को लेकर ध्यानाकर्षण के माध्यम से सवाल उठाया था। इस अवसर पर दोनों विधायकों के अलावा ओबीसी समुदाय के कई लोग शामिल थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version