धनबाद। धनबाद के सिंदरी स्थित डी-नोबिली स्कूल में पढ़ने वाले दसवीं कक्षा के छात्र अस्मित आकाश ( 15) की बुधवार को संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है। इस संबंध में स्कूल प्रबंधन का कहना है कि तबीयत बिगड़ने के कारण छात्र की मौत हुई है। वहीं छात्र के पिता का कहना है कि छात्र की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें स्कूल बुलाया गया, लेकिन उन्हें बेहोशी की हालत में उनका बेटा अस्मित आकाश मिला।
उन्होंने कहा कि इसके बाद वह आनन फानन में अपने बेटे को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उनके बेटे की मौत हो गई। मृत छात्र के पिता का आरोप है कि स्कूल में उनका बेटा बेहोशी की हालत मिला था। इसके अलावा उन्होंने आशंका जाहिर की है कि उनके बेटे के साथ स्कूल में मारपीट की गई है। परिजन इस संबंध में उचित जांच के साथ स्कूल के सीसीटीवी की भी जांच कराने की मांग कर रहे हैं।