चतरा। लावालौंग थाना पुलिस ने डोडा के साथ तस्कर नरेश कुमार को गिरफ्तार किया है। वह थाना क्षेत्र के सुलमा गांव टोला हरनाही का रहने वाला है। उसके पास से बोरा में 39.500 किलो ग्राम डोडा और एक बिना रजिस्ट्रेशन नंबर के बाइक जब्त किया है।

सिमरिया एसडीपीओ अशोक कुमार प्रियदर्शी ने रविवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि चतरा एसपी को सूचना प्राप्त हुई थी कि लावालौंग थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सुलमा के हरनाही टोला में एक व्यक्ति अवैध रूप से बाइक में डोडा लोड कर कही जा रहा है। सूचना पर लावालौंग बीडीओ के नेतृत्व में थाना प्रभारी बमबम कुमार, एसआई रामाशिष शुक्ला, एएसआई नागेश्वर पंडित और सशस्त्र बल को शामिल कर छापेमारी टीम का गठन किया गया। टीम ने आरोपित को गिरफ्तार कर दो बोरा डोडा बरामद किया।
एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध लावालौंग थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version