अहमदाबाद/बोटाद। बोटाद जिले के सारंगपुर स्थित कष्टभंजनदेव हनुमान मंदिर में आगामी हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में 6 अप्रैल को 54 फीट ऊंची हनुमान प्रतिमा का लोकार्पण होगा। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस मौके पर गुजरात के सबसे बड़े भोजनालय का भी लोकार्पण करेंगे। भोजनालय के निर्माण में करीब 55 करोड़ रुपए का खर्च हुआ है।
बोटाद जिले की बरवाला तहसील के सारंगपुर स्थित कष्टभंजनदेव हनुमान मंदिर परिसर में 54 फीट ऊंची पंचधातु की प्रतिमा स्थापित की गई है। 30 हजार किलो वजन वाली इस प्रतिमा को श्रद्धालु 7 किलोमीटर दूर से भी देख सकते हैं। 1.35 लाख वर्ग फीट क्षेत्र में फैले परिसर में लगी प्रतिमा का निर्माण कार्य हरियाणा के मानेसर में किया गया है। कुंडलधाम के ज्ञानजीवनदास स्वामी के मार्गदर्शन में इसका निर्माण नरेश कुमावत ने किया है। आचार्य राकेश प्रसाद महाराज वडताल बोर्ड के सहयोग से यह प्रतिमा गत वर्ष अक्टूबर में स्थापित की गई। शास्त्री हरिप्रकाशदास स्वामी ने इस प्रोजेक्ट को किंग ऑफ सारंगपुर का नाम दिया है। यह प्रतिमा दक्षिणाभिमुखी है। वहीं, आधार पर हनुमानजी के चरित्र को उजागर करने वाली भित्ति चित्र का निर्माण किया गया है। इसमें सारंगपुर धाम के इतिहास का भी उल्लेख किया गया है।
परिक्रमा और हनुमान दादा की मूर्ति के मध्य में 11 हजार 900 वर्ग फीट क्षेत्र में एम्फीथिएटर बनाया गया है, जिसमें 1500 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। प्रतिमा के सामने 62000 वर्ग फीट क्षेत्र में विशाल उद्यान बनाया गया है। इस उद्यान में 12 हजार लोग एक साथ बैठकर हनुमानजी का दर्शन, सभा प्रवृत्ति, उत्सव व अन्य सामाजिक गतिविधियों में हिस्सा ले सकेंगे। किंग ऑफ सारंगपुर प्रोजेक्ट में आर्ट एंड आर्किटेक्ट का सुंदर समन्वय, हिन्दू धर्म की कला-संस्कृति और गौरव की अनुभूति कराई जाएगी।