बेगूसराय। बिहार राज्य की स्थापना के 111 पूरे वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित दो दिवसीय बिहार दिवस के भव्य समारोह का समापन बीते रात प्रसिद्ध कव्वाली गायिका टीना परवीन और आसिफ साबरी की टीम के प्रस्तुति के साथ हो गया। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों एवं अधिकारियों को डीएम एवं एसपी ने संयुक्त रूप से सम्मानित भी किया।

गांधी स्टेडियम में आयोजित समापन समारोह में गीत संगीत के हसीन शाम की शुरुआत टीना और आसिफ की टीम ने ”अल्लाह हू, अल्लाह हू” गीत के साथ किया। उसके बाद जब भर दो झोली मेरी या मोहम्मद लौटकर मैं ना जाऊंगा खाली, मेरे रश्के कमर तूने पहली नजर जब नजर से मिलाई मजा आ गया, छाप तिलक सब छीनी रे तोसे नैना मिलाइ के, वो दीवाने तू क्या जाने तथा अब दोस्त जमाने में तकदीर से मिलते हैं” ने सुर का ऐसा संग्राम छेड़ा कि स्टेडियम में मौजूद दर्शकों की भीड़ झूम उठी।

इससे पहले स्थानीय कलाकारों में जिले के चर्चित गजल गायक रूपेश कुमार ने वंदे गणपति विघ्न विनाशक हे लंबोदर गजानना गाकर लोगों को भक्ति में लीन कर दिया। इसके बाद उन्होंने आज के दौर में बजने वाले सबसे चर्चित गजल ”जो खानदानी रईस होते मिजाज रखते हैं नर्म अपना, खामोश लव है झुकी है पलकें दिलों में उल्फत नई-नई है” गाकर दर्शकों को खूब रिझाया। लोक गीत गायिका कविता ने लंबी जुदाई एवं सजना के जगावे सावर गोरिया प्रस्तुत कर किया श्रोताओं का दिल जीत लिया। जबकि, आकाश गंगा रंग चौपाल के कलाकार, चर्चित गायक रंजीत भारती एवं दामिनी मिश्रा ने भी शानदार प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर डीएम रोशन कुशवाहा एवं एसपी योगेन्द्र कुमार ने सभी कलाकारों के साथ छात्र-छात्राओं के पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेता अर्णव चौहान, अदिति एवं पूजा तथा पेशेवर पेंटिंग प्रतियोगिता में वर्षा, रीना एवं कुमारी रिया सुमन को सम्मानित किया। स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए समसा पंचायत-दो के मुखिया इजहार अंसारी, वीरपुर पूर्वी मुखिया पूनम देवी, बनवारीपुर मुखिया भगवानपरी देवी, मोसादपुर मुखिया राकेश कुमार एवं नावकोठी के मुखिया राष्ट्रपति कुमार को सम्मानित किया गया।

गायन के क्षेत्र से अंकिता भारद्वाज, शास्त्रीय गायक रिया झा, नाट्य शास्त्र से शशिकांत कुमार, बांसुरी वादन में सूरज कुमार, राइफल शूटिंग में प्रत्यूष कुमार एवं साहित्य लेखन में गौरव पाठक को सम्मानित किया गया। इसके अलावा बिहार दिवस कार्यक्रम में उत्कृष्ट भूमिका को लेकर डीडीसी सुशांत कुमार, अपर समाहर्ता राजेश कुमार सिंह, मुख्यालय डीएसपी निशित प्रिया, सदर डीएसपी अमित कुमार एवं डीपीआरओ भुवन कुमार सहित 18 पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया। वहीं, आयोजन समिति सदस्य सहित अन्य लोगों को भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि अमरेन्द्र कुमार अमर, डॉ. नलिनी रंजन सिंह, प्रो. अशोक कुमार सिंह अमर, सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक बेगूसराय के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार सिंह घनकू, जिला परिषद अध्यक्ष सुरेन्द्र पासवान सहित जिले भर के तमाम अधिकारी सामाजिक कार्यकर्ता और बुद्धिजीवी उपस्थित थे। हालांकि, इस दो दिवसीय महत्वपूर्ण कार्यक्रम में विधायकों की अनुपस्थिति चर्चा का विषय बना हुआ है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version