अररिया ।अररिया की बैरगाछी पुलिस ने पश्चिम बंगाल से तस्करी कर लाए जा रहे 179.25 लीटर विदेशी शराब बुधवार को एक कार से बरामद किया। बैरगाछी ओपी पुलिस को या गुप्त सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल से शराब लेकर एक कार जाने वाला है। सूचना के सत्यापन को लेकर पुलिस के द्वारा सूयार्पुर मोड़ के पास वाहन चेकिंग लगा दिया गया। इसी क्रम में पश्चिम बंगाल से आ रही कार संख्या बीआर 01पीई- 2752 से विदेशी शराब बरामद किया गया। वाहन चेकिंग को देखते हुए कार चालक कार को सड़क पर छोड़ पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहे। अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बैरगाछी ओपी में कांड दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही।