जमशेदपुर। जमशेदपुर: स्वास्थ्य विभाग में अब अगर कोई बायोमेट्रिक से हाजिरी नहीं बनाता है, तो उसका वेतन कट जायेगा। इस संबंध में आदेश का पत्र स्वास्थ्य विभाग के द्वारा एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक को भेजा गया है। एक अप्रैल से बायोमेट्रिक से हाजिरी बनाना अनिवार्य कर दिया गया है। एक अप्रैल से अस्पताल के सभी डॉक्टर, नर्स व अन्य कर्मचारियों को बायोमेट्रिक सिस्टम से हाजिरी बनानी होगी। डॉक्टरों की हाजिरी की निगरानी एनएमसी करेगा। अस्पताल परिसर में लगे खराब बायोमेट्रिक सिस्टम को ठीक कराया जा रहा है।