नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल के नेता एवं बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शनिवार को जमीन के बदले नौकरी घोटाले के मामले में सीबीआई के समक्ष पेश हुए। सीबीआई उनसे पूछताछ कर रही है। तेजस्वी इससे पहले सीबीआई की ओर से भेजे गए तीन समन में जांच एजेंसी के समक्ष पेश नहीं हुए थे।

इस पूछताछ को लेकर सीबीआई ने कोई जानकारी मीडिया के साथ साझा नहीं की है, लेकिन सूत्रों ने बताया कि तेजस्वी यादव से पूछताछ जारी है। अभी तक इस मामले में सीबीआई ने तेजस्वी के खिलाफ एफआईआर नहीं किया है। मामला 14 साल पुराना है उस समय तेजस्वी के पिता लालू यादव रेलमंत्री थे। आरोप है कि जमीन के बदले नौकरी दी गई थी। इसी से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय आज आरजेडी सांसद मीसा भारती से भी पूछताछ कर रहा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version