अयोध्या (उत्तर प्रदेश) । प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामनवमी मेले से पूर्व आज (रविवार) कुछ देरबाद यहां पहुंच रहे हैं। वो हनुमानगढ़ी में हनुमत लला और श्री राम जन्मभूमि में श्री राम लला का दर्शन पूजन करेंगें। इसके अलावा राम मंदिर निर्माण की प्रगति का जायजा, राम पथ, भक्ति पथ व जन्मभूमि पथ का निरीक्षण करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी लगभग 5 घंटे अयोध्या में रहेंगे। मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर 10:40 पर राम कथा पार्क हेलीपैड पर उतरेगा। उसके बाद सबसे पहले हनुमानगढ़ी का दर्शन पूजन करेंगे। यहां से श्रीराम जन्मभूमि परिसर पहुंचकर रामलला का दर्शन पूजन करेंगे। राम मंदिर निर्माण की प्रगति का जायजा लेंगे, राम पथ, भक्ति पथ व जन्मभूमि पथ का निरीक्षण करेंगे, सेतु निगम द्वारा निर्माणाधीन समपार 111 व 112 का निरीक्षण करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्रीमणिराम दास छावनी में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अध्यक्ष महंत नृत्यगोपालदास से मुलाकात करेंगे और अशर्फी भवन में किचल रहे समारोह के बीच राम भवन का लोकार्पण करेंगे । दोपहर 1:30 पर सर्किट हाउस पहुंचेंगे। यहां संतों व जनप्रतिनिधियों के साथ भोजन करेंगे। 2:05 बजे आयुक्त सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के बाद निर्माणाधीन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम एयरपोर्ट निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री दर्शन नगर में सूर्यकुंड के सौंदर्यकरण का निरीक्षण करेंगे। राम कथा पार्क हेलीपैड से 4ः40 पर लखनऊ के लिए रवाना होंगे।