गढ़वा शहर की एक महिला अंजलि गुप्ता ने स्वरोजगार के लिए आर्टिफिशियल जेवर दुकान खोलने का निर्णय लिया, ताकि अपने पैरों पर खड़ी हो सकें और घर-परिवार का आर्थिक सहयोग भी कर सकें. उन्होंने अपने पति संजय गुप्ता से अपनी इच्छा जाहिर की, तो वे सहर्ष तैयार हो गए. जिला मुख्यालय के इंदिरा गांधी रोड पर उन्होंने जेवर दुकान खोलने का निर्णय लिया. दुकान के लिए पर्याप्त जगह उनके पास थी. उन्होंने आर्टिफिशियल जेवर मंगवाए और शनिवार को दुकान का शुभारंभ करने का फैसला लिया. अंजलि ने दुकान के शुभारंभ के लिए अनोखी पहल की. उन्होंने किसी मंत्री-विधायक की बजाये किन्नर से दुकान का शुभारंभ कराने का फैसला लिया और बतौर मुख्य अतिथि राधा किन्नर की उनकी टीम के साथ आमंत्रित किया. राधा किन्नर और उनकी टीम की सदस्यों ने सामूहिक रूप से फीता काटकर दुकान का उद्घाटन किया. मौके पर राधा सहित उनकी टीम की साथियों ने गीत गाकर आयोजन को यादगार बना दिया.
सराहनीय पहल : गढ़वा में किन्नर के द्वारा फीता कटवाकर जेवर दुकान का शुभारंभ
Related Posts
Add A Comment