बेगूसराय। होली पर्व एवं शब-ए-बारात शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए शनिवार को डीएम रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में कारगिल विजय सभा भवन में जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
इस दौरान डीएम रोशन कुशवाहा एवं एसपी योगेन्द्र कुमार ने सबसे पहले बैठक में शामिल जिलास्तरीय शांति समिति के सदस्यों के साथ होली पर्व एवं शब-ए-बारात के मद्देनजर जिला प्रशासन से अपेक्षाओं के संबंध में आवश्यक फीडबैक प्राप्त किया। जिसमें सदस्यों ने जिले में शांति एवं सौहार्द की ऐतिहासिक एवं ठोस परंपराओं के संबंध में जानकारी देने के साथ ही इस वर्ष आयोजित होने वाले इन पर्वो के मद्देनजर समुचित विधि-व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था के संदर्भ में विभिन्न सुझाव दिए।
डीएम एवं एसपी ने शांति समिति के सदस्यों द्वारा दिए गए विभिन्न महत्वपूर्ण सुझावों की सराहना की तथा कहा कि समिति सदस्यों द्वारा प्राप्त फीडबैक से जिला प्रशासन को अहम सहयोग प्राप्त होता रहा है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन जिले में होली पर्व एवं शब-ए-बारात को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण से संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है।
डीएम ने शांति समिति के सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि वे भी सजग रहें। किसी भी प्रकार की नकारात्मक गतिविधियों के संबंध में जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल जिला प्रशासन उपलब्ध कराएं, जिससे समुचित कार्रवाई की जा सके। आपसी भाईचारे एवं सामाजिक तारत्मयता को बनाए रखते हुए इन पर्वों को मनाएं। जिला प्रशासन ने इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर समुचित तैयारियां कर ली गई हैं।
एसपी ने कहा कि मादक पदार्थों एवं शराब के धड़-पकड़ के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं। विभिन्न सार्वजनिक तथा संवेदनशील स्थानों पर पुलिस गश्ती दलों में वृद्धि की जा रही है। डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा तथा इन मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी। किसी भी प्रकार की जानकारी पुलिस नियंत्रण कक्ष 06243-230200 पर दी जा सकती है। अब तक 490 डीजे संचालकों पर पांच-पांच लाख रूपये का बंधपत्र भरवाने के साथ ही धारा-107 के तहत 38 सौ से अधिक व्यक्तियों का बंधपत्र भरवाया गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से भ्रामक खबरें प्रसारित करने वालों पर कड़ाई से नजर रखी जा रही है तथा ऐसा करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।