रांची। साहिबगंज के डीएसपी प्रमोद मिश्रा सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ईडी के अधिकारी डीएसपी प्रमोद मिश्रा से पूछताछ कर रहे हैं। मंत्री आलमगीर आलम और पंकज मिश्रा को 24 घंटे के अंदर एक मामले में क्लीन चिट देने को लेकर डीएसपी से पूछताछ करेगी। ईडी ने डीएसपी मिश्रा को बीते 28 फरवरी को समन भेजकर छह मार्च को ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय में उपस्थित होने को कहा था।
इससे पहले ईडी ने डीएसपी को छह दिसंबर 2022 को पहला समन भेजा था और 12 दिसंबर 2022 को रांची के क्षेत्रीय कार्यालय में उपस्थित होने का आदेश दिया था। लेकिन डीएसपी ईडी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए थे। इसके बाद ईडी ने दूसरा समन 13 दिसंबर 2022 को भेजकर 15 दिसंबर 2022 को ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय पेश होने को कहा था। लेकिन नहीं पहुंचे थे।