नई दिल्ली। दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने बुधवार को अपनी सबसे सस्ती बाइक लॉन्च कर दी है। कंपनी ने हीरो स्प्लेंडर को टक्कर देने के लिए 100सीसी मोटरसाइकिल को भारतीय बाजार में उतारा है जिसे होंडा शाइन 100 नाम दिया गया है।

होंड ने जारी बयान में बताया कि इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 64,900 रुपये रखी गई है। यह बाइक कंपनी की पॉपुलर होंडा शाइन 125सीसी का छोटा वर्जन है। इसकी बुकिंग 15 मार्च से शुरू हो गई है। इस बाइक की डिलीवरी मई, 2023 में शुरू होगी। ये पांच कलर में उपलब्ध होगी। शाइन 100 में बिल्कुल नया एयर-कूल्ड, 99.7सीसी, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है।

होंडा का दावा है कि नया फ्यूल-इंजेक्टेड 100सीसी इंजन बेहतर माइलेज देने में सक्षम है। रिपेयरिंग के काम को आसान बनाने के लिए इसमें इंजन के बाहर एक फ्यूल पंप दिया है। इसके साथ ही इस बाइक में एक सोलनॉइड स्टार्टर भी दिया गया है, जो किसी भी तापमान में बाइक स्टार्ट करने में मदद करता है। होंडा की ये बाइक देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली हीरो स्प्लेंडर, एचएफ डिल्क्स और बजाज प्लेटिना को टक्कर देगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version