नवादा। विधानपरिषद में नवादा के एमएलसी अशोक कुमार ने सदर अस्पताल नवादा में सिटीस्कैन लगाने की जोरदार वकालत की । उन्होंने कहा कि नवादा सदर अस्पताल के आस-पास कोई भी मेडिकल कॉलेज नहीं है और रोगियों को पावापुरी तक जाना पड़ता है । इसके जवाब में प्रभारी स्वास्थ्य मंत्री कुमार सर्वजीत ने गोलमटोल जवाब दिया ।
सदन के पटल पर एमएलसी ने कहा कि मैं मंत्री के जबाब से संतुष्ट नहीं हूँ, तो पुनः मंत्री ने स्पष्ट किया कि संबंधित कंपनी को टेंडर दे दिया गया है । शीघ्र ही अस्पताल में जगह मिलने पर सिटीस्कैन लगा दिया जायगा । एमएलसी ने समय सीमा निर्धारित करने की मांग कर दी तो आसन के हस्तक्षेप से मंत्री ने कहा कि मैं इसपर आज ही फोन से बात किया हूँ और शीघ्र ही समय सीमा भी बता दी जायगी ।
विदित हो कि वर्ष 2021 से ही नवादा सदर अस्पताल में सिटीस्कैन लगाने का मामला लंबित है ।जिसपर नवादा एमएलसी अशोक कुमार ने सदन के पटल पर सरकार का ध्यानाकर्षण किया । एमएलसी ने कहा कि सरकार ने सभी जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की थी लेकिन अब तक ये घोषणा ढाक के तीन पात सिद्ध हो रहे हैं । 2 वर्ष पूर्व सिटी स्कैन लगाने की घोषणा की गई थी लेकिन अब तक नहीं लगना गरीब मरीजों के जीवन के साथ खिलवाड़ ही माना जाएगा ।एमएलसी अशोक के सवाल उठाए जाने से नवादा वासियों में सिटी स्कैन लगने की आस जगी है जहां गरीबों को मुफ्त सेवा मिल पाएगी।
विधान परिषद में एमएलसी अशोक ने उठाया सदर अस्पताल में सिटी स्कैन लगाने की मांग
Related Posts
Add A Comment