जम्मू | जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर छोटे वाहनों की आवाजाही दोनों ओर से सुचारू रूप से जारी है। गुरुवार सुबह से छोटे वाहनों को राजमार्ग के दोनों तरफ से आवाजाही की अनुमति दी गई है। वहीं, भारी वाहनों को दोपहर बाद आवाजाही की अनुमति दी जाएगी।

दूसरी ओर राजौरी व पुंछ जिलों को दक्षिण कश्मीर के शोपियां से जोड़ने वाला मुगल रोड आज भी बर्फबारी के चलते बंद है। इस मार्ग को साफ करने का कार्य जारी है और जल्द ही वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version