रामगढ़। रामगढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव में बैलेट वोटिंग में भी आजसू उम्मीदवार ने कांग्रेस उम्मीदवार को पीछे छोड़ दिया। इस उपचुनाव में कुल 152 बैलेट वोट पड़े थे, जिनमें से 21 वोट रद्द कर दिए गए थे। इसमें 74 वोट सुनीता चौधरी, 46 वोट बजरंग महतो, 2 वोट युगन कुमार, एक वोट संतोष महतो, 2 वोट अजीत कुमार, एक वोट कामदेव महतो, एक वोट मनोज बेदिया, एक वोट महिपाल महतो और 3 वोट रामावतार महतो को मिला है।

किस उम्मीदवार को मिला कितना वोट
इस चुनाव में सबसे अधिक वोट आजसू उम्मीदवार सुनीता चौधरी को 115669, बजरंग महतो 93699, युगन कुमार 1087, संतोष महतो 1717, अजीत कुमार 2100, इमाम शफी 209, कामदेव महतो 191, तुलेश्वर पासवान 214, धनंजय कुमार पुटूस 2794, पांडव कुमार महतो 297, प्रदीप कुमार 460, फारूकी अंसारी 264, मनोज बेदिया 482, महिपाल महतो 1372, रंजीत महतो 1860, रामावतार महतो 2960, सहदेव कुमार 1341, सुलेंद्र महतो 941 और नोटा को 616 वोट मिले हैं।

7 उम्मीदवारों को मिले नोटा से भी कम वोट
रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में 616 वोटर ऐसे थे जिन्हें 18 में से कोई भी उम्मीदवार अपनी पसंद का नहीं लगा। इससे भी बड़ी बात यह है कि 7 उम्मीदवार ऐसे थे जिन्हें नोटा से भी कम वोट मिले हैं। 6 नंबर के उम्मीदवार इमाम शफी को 209, 7 नंबर के उम्मीदवार कामदेव महतो को 191, आठ नंबर के उम्मीदवार तुलेश्वर पासवान को 214, 10 नंबर के उम्मीदवार पांडव कुमार महतो 297, 11 नंबर के उम्मीदवार प्रदीप कुमार को 460, 12 नंबर के उम्मीदवार फारूकी अंसारी को 264, 13 नंबर के उम्मीदवार मनोज कुमार बेदिया को 482 वोट ही मिले।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version