लातेहार। नेतरहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत बरदौनी गांव के पास अज्ञात अपराधियों ने रविवार को दिनदहाड़े गोलीबारी कर दी। इस घटना में दो लोगों को गोली लगी। इनमें डाल्टनगंज निवासी जमील अंसारी को तीन गोली लगी है। वहीं स्थानीय ग्रामीण तिवारी नायक को भी एक गोली लगी। गोली लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए । बाद में स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया।जहां प्राथमिक इलाज के बाद घायलों को रेफर कर दिया गया ।

जानकारी मेदिनीनगर के बैरिया ग्राम निवासी जमील अंसारी अपने सुसराल लुरगुमी गांव आया हुआ था।रविवार को वह कुछ लोगों के साथ गांव के पास ही एक मंदिर के समीप बैठा हुआ था। इसी दरम्यान एक बाइक और कार से आए अज्ञात अपराधियों ने उसे निशाना बना गोली चलानी शुरु कर दी,जिससे जमील अंसारी को पेट में दो गोली और ठुड्ढी के पास एक गोली लगी।वही पास में मौजूद तिवारी नायक के जांघ में एक गोली लगी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस बल तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन आरंभ कर दी। पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है। जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version