रांची। विधायक प्रदीप यादव ने सदन में बिजली उपभोक्ताओं को गलत बिल भेजे जाने का मामला उठाया. कहा की झारखंड बिजली वितरण निगम निदेशालय को हमेशा उपभोक्ताओं की शिकायत मिलती है की ऊर्जा मित्र गलत बिलिंग करते हैं. इसपर प्रभारी मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि सरकार को शिकायत मिली है यह बात सही है. ऊर्जा मित्र द्वारा ऊर्जा मित्र द्वारा बिलिंग के दौरान गलत डाटा एंट्री होने पर सॉफ्टवेयर से गलत बिल मिलने की शिकायत सामने आती है. इसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए उपभोक्ता के बिल को सुधारा जाता है. अगर किसी भी ऊर्जा मित्र के खिलाफ अवैध वसूली की शिकायत पदाधिकारी को मिलती है तो तत्काल उस पर कार्रवाई की जाती है. इस पर प्रदीप यादव ने कहा कि सरकार यह स्वीकार कर रही है तो इसकी संख्या बताई जाए. जिसके जवाब में प्रभारी मंत्री ने कहा कि अभी तक इसका आंकड़ा नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि ऊर्जा मित्र सिर्फ मीटर की रीडिंग करते हैं. इस दौरान बीजेपी के विधायकों के द्वारा हंगामा होता रहा और स्पीकर ने इस प्रश्न को पुट कर दिया

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version