इटावा। इटावा लोकसभा सीट से भाजपा सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया ने सैफई हवाई पट्टी को रीजनल एयर कनेक्टिविटी से जोड़ने की मांग उठाई है। इस सम्बंध में उन्होंने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से दिल्ली में मुलाकात की। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि हवाई पट्टी के लिए किसानों से ली गई जमीन पर केवल एक परिवार की सुविधा के लिए हवाई जहाज उतरते हैं। यह जनता के पैसे से ली गई जमीन है, इसे रीजनल एयर कनेक्टिविटी से जोड़कर आसपास के जनपद के लाखों लोगों को सस्ती दरों में घरेलू उड़ान का लाभ दिया जा सकता है।
इटावा में पत्रकारों से शुक्रवार को बात करते हुए सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया ने बताया कि सैफई हवाई पट्टी को किसानों से सस्ते दामों पर लेकर बनाया गया था और यहां पर केवल एक राजनैतिक परिवार के लोग अपना हवाई जहाज उतारकर निजी लाभ लेते हैं। उन्होंने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर सैफई हवाई पट्टी को रीजनल एयर कनेक्टिविटी से जोड़ने की मांग की है। उन्होंने बताया कि सैफई हवाई पट्टी रीजनल एयर कनेक्टिविटी से जुड़ जाने के बाद इटावा के आसपास के जनपद एटा, औरैया, मैनपुरी, फिरोजाबाद, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात के लाखों लोगों को घरेलू उड़ान का लाभ मिल सकता है।
डॉ कठेरिया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाई जा रही “सस्ती उड़ान योजना” को बढ़ावा देने और लोगों को हवाई यातायात की समस्याओं से दूरकर सैफई हवाई पट्टी को रीजनल एयर कनेक्टिविटी से जोड़ने की मांग की है। हवाई पट्टी के कनेक्टिविटी से जुड़ जाने के बाद आसपास के जनपदों के लोगों को मुंबई, दिल्ली, लखनऊ, बैंगलोर, कानपुर, बनारस,चेन्नई, और अहमदाबाद के लिए विमान मिल सकेंगे।
भाजपा सांसद ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि अभी तक एक ही परिवार के लोग हवाई पट्टी का निजी तौर पर इस्तेमाल कर रहे थे जबकि उन्हें तीन बार मुख्यमंत्री बनने के दौरान यहां पर आम जनमानस के लिए उड़ान की व्यवस्था करवानी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उनकी मांग को गंभीरता से लेते हुए इस पर जल्द ही अमल करवाने का आश्वासन दिया है।