Oppo अपने फोल्डेबल फोन Oppo Find N2 Flip को अगले सप्ताह भारत में लॉन्च करने वाला है। फोन को 13 मार्च को भारत में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले ही फोन की कीमत की जानकारी सामने आ गई है। वहीं फोन को फ्लिपकार्ट के माध्यम से बेचा जाएगा। Oppo Find N2 Flip के ग्लोबल वेरियंट को मीडियाटेक Dimensity 9000+ प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। भारत में भी इस फोन को इसी स्पेसिफिकेशन के साथ पेश किया जा सकता है।
Oppo Find N2 Flip specifications
भारत में Oppo Find N2 Flip को ग्लोबल वेरियंट वाली स्पेसिफिकेशन के साथ पेश किया जा सकता है। फोन के ग्लोबल वेरियंट के अनुसार, Oppo Find N2 Flip में एंड्रॉयड 13 आधारित ColorOS 13.0 है। फोन में 6.8 इंच की LTPO एमोलेड प्राइमरी डिस्प्ले मिलती है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन के साथ आता है। Oppo Find N2 Flip में 3.26 इंच की सेकेंडरी OLED डिस्प्ले भी है, इसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज का है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 900 निट्स है और इसके साथ गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिलता है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000+ प्रोसेसर और 16 जीबी तक की LPDDR5 रैम के साथ 512 जीबी की स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है।
Oppo Find N2 Flip camera
फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का Sony IMX890 प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन MariSilicon X इमेजिंग NPU चिपसेट भी मिलता है।
Oppo Find N2 Flip में 44W Super VOOC फास्ट चार्जिंग और 4,300mAh की बैटरी मिलती है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है।