रांची। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन शनिवार को होटल रेडिसन ब्लू में न्यूझ 18 की ओर से आयोजित विशेष “संवाद झारखंड” कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने कार्य योजनाएं सिर्फ कागजों पर ही बनाई लेकिन हमारी सरकार ने योजनाओं को कागज के साथ-साथ धरातल पर जाकर उतारने का काम कर दिखाया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘सरकार आपके द्वार’ तथा ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पंचायत-पंचायत गांव-गांव में जाकर हमारी सरकार ने लोगों को विभिन्न योजनाओं से जोड़ने का काम किया है। पानी, बिजली, सड़क सहित अन्य आधारभूत संरचनाओं के विकास कार्यों में राज्य सरकार तेजी से कार्य कर रही है। अब रात में भी सुदूरवर्ती क्षेत्रों में बिजली के माध्यम से रोशनी रहती है। राज्य में बिजली से संबंधित समस्याओं का समाधान किया गया है।
उन्होंने कहा कि सरकार गठन के बाद से ही हमने बेसिक रूट को मजबूत करने की कवायद तेज कर दी है। जिस गति से हमारी सरकार विकास के आयाम को बढ़ा रही है, अगर इसी गति से विकास के कार्य होते रहेंगे तो वह दिन दूर नहीं जब एक-एक झारखंडवासी गौरवान्वित महसूस करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी कई उल्लेखनीय काम किए हैं। पहले बूढ़ा पहाड़ के लोग शहर नहीं देख पाए थे और शहर के लोग बूढ़ा पहाड़ जाने का साहस नहीं दिखा पाते थे। हमारी सरकार ने उस स्थिति को बदलने का कार्य कर दिखाया है।
विकास की गति को तेज करने का निरंतर हो रहा है प्रयास
मुख्यमंत्री ने कहा कि वैश्विक महामारी से निजात मिलते ही हमारी सरकार ने राज्य में विकास की गति को तेज करने का निरंतर प्रयास किया। झारखंड ग्रामीण क्षेत्रों से घिरा हुआ राज्य है। यहां गरीबी, बेरोजगारी के साथ-साथ कई चुनौतियां हैं, जिस पर विशेष कार्य करने की आवश्यकता है। हमारी सरकार ने राज्य में सर्वजन पेंशन स्कीम तथा सरकारी कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम देने का कार्य किया है।
उन्होंने कहा कि राज्य में बूढ़े-बुजुर्ग जनमानस जो अपने उम्र के अंतिम पड़ाव पर हैं, आज वे अपने-आप में सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। सरकारी कर्मचारियों की भविष्य की चिंता भी हमारी सरकार ने किया तथा उन्हें ओल्ड पेंशन स्कीम से जोड़ा। मुख्यमंत्री ने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बातें रखी तथा राज्य सरकार की भावी योजनाओं से वहां उपस्थित लोगों को अवगत कराया।
इस मौके पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, विधायक सरफराज अहमद, दीपिका पांडे सिंह, विनोद सिंह, अनूप सिंह, दिनेश विलियम मरांडी, शिल्पी नेहा तिर्की सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।