नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को डॉ. माणिक साहा को त्रिपुरा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने और उनकी टीम को राज्य में मंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री उपस्थित थे। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, “डॉ. माणिक साहा जी और आज शपथ लेने वाली पूरी टीम को बधाई। यह टीम निश्चित रूप से एक बार फिर लोगों द्वारा दिए गए जनादेश को पूरा करेगी और त्रिपुरा की विकास यात्रा को गति देगी। उनके प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।”