नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में कार्यक्रम के 100वें एपीसोड के लिए लोगों के सुझाव मांगे। उन्होंने कहा कि उनके सुझाव 30 अप्रेैल को होने वाले मन की बात के 100वें एपीसोड को यादगार बनायेंगे।
मन की बात के 99वें एपीसोड को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि क्रिकेट में ‘नर्वस नाइंटिन’ को बहुत मुश्किल पड़ाव माना जाता है। लेकिन, जहां भारत के जन-जन के मन की बात हो, वहां प्रेरणा ही कुछ और होती है।
प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात के 99वें एपीसोड में अंगदान करने वाले लोगों के परिजनों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने अमृतसर के सुखबीर और सुप्रीत से बात की, जिनकी बेटी देश की सबसे युवा अंगदान करने वाली बच्ची बनी। बच्ची की जन्म के 39 दिन ही मौत हो गई थी।