वाराणसी (उ.प्र)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (शुक्रवार) अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर रहेंगे। वो पूर्वाह्न करीब 10:30 बजे रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में ‘वन वर्ल्ड टीबी समिट’ को संबोधित करेंगे। इसके बाद अपराह्न करीब 12 बजे संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान में 1780 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। उल्लेखनीय है कि मार्च 2018 में नई दिल्ली में आयोजित टीबी शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री ने निर्धारित समय से पांच साल पहले, 2025 तक टीबी से संबंधित एसडीजी लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए देश के नागरिकों का आह्वान किया था। ‘वन वर्ल्ड टीबी समिट’ में 30 से अधिक देशों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version