नवादा।नवादा जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के बजरंग बिगहा गांव से शुक्रवार को पुलिस ने 5 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया ।ये लोग लोन दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी का काम किया है।
बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बजरंग बीघा गांव में साइबर अपराधियों के द्वारा ठगी का काम किया जा रहा है ।सूचना मिलने के बाद टीम गठित कर छापेमारी की गई ।छापेमारी के दौरान दो साइबर अपराधी नीतीश कुमार व सौरभ कुमार को गिरफ्तार किया गया। दोनों के निशानदेही पर मुन्ना कुमार,चिन्टु कुमार, राजीव कुमार को गिरफ्तार किया गया। अपराधियों के पास से मोबाइल, डायरी व कई पेज में प्रिंटेड कस्टमर डाटा बरामद किये गये हैं।
गिरफ्तार अपराधियों में बजरंग बिगहा गांव के उपेन्द्र प्रसाद का लड़का नीतीश कुमार व धनेश्वर महतो का बेटा सौरभ कुमार ,चन्द्रिका महतो , स्वर्गीय प्रयाग महतो का बेटा राजीव कुमार, सिंटू कुमार शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक गुप्त सूचना पर कार्रवाई की गयी। पुलिस ने साइबर अपराधियों के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है। जिसने समाज के भोले वाले लोगों को ऋण दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी की है।। एसपी गौरव मंगला ने बताया कि साइबर अपराधियों की सूचना जल्द उन्हें दे। शीघ्र ही सख्त कार्रवाई कर उसे दबोच लिया जाएगा।