जौनपुर। मध्य प्रदेश और स्थानीय पुलिस की सयुंक्त कार्रवाई में गुरुवार की सुबह मुठभेड़ में सुभाष यादव गैंग का अपराधी आनंद मारा गया। उस पर तीस हजार रुपये का इनाम रखा गया था।
स्थानीय पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सुभाष यादव गैंग का अपराधी आनंद सागर से मुठभेड़ हो गई। पुलिस से घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। दस दिन पहले ही इस गैंग ने हत्या के साथ 15 लाख रुपये की डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा इनाम घोषित किया गया था।। गैंग के लोग जौनपुर, वाराणसी, आज़मगढ़, सतना व आदि जनपदों में लगातार संगीन घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था।