साउथ फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस राशि खन्ना जल्द ही सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक्शन फिल्म योद्धा में नजर आने वाली हैं। मारधाड़ से भरपूर इस फिल्म का फैंस को लंबे समय से इंतजार है। इस बीच एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में काम करने को लेकर एक इंटरव्यू में खुलकर बात की। उन्होंने इच्छा जाहिर की कि वह कार्तिक आर्यन के साथ एक रोमांटिक फिल्म में काम करना चाहती हैं।

रोमांटिक फिल्म में करना चाहती हैं काम
बातचीत के दौरान जब कार्तिक की बात चली तो उन्होंने इस पर अपना जवाब देते हुए कहा, ”मुझे लगता है कि मैं उनके साथ एक इंटेंस लव स्टोरी करना चाहूंगी न कि कोई कॉमेडी फिल्म। मैं उनके साथ आशिकी जैसी फिल्म में काम करना पसंद करूंगी।” उन्होंने आगे कहा, ”मुझे लगता है कि वह फिल्म काफी अच्छी होगी क्योंकि मैंने एक रोमांटिक फिल्म की थी जो लोगों को काफी पसंद आई थी। इसलिए मैं कार्तिक के साथ इस तरह की फिल्म में काम करना पसंद करूंगी।”

स फिल्म में आएंगी नजर
बता दें कि राशि हाल ही में फर्जी में भी नजर आई थीं। उनकी एक्टिंग को लोगों ने काफी पसंद भी किया था। यह ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाली भारतीय सीरीज बन चुकी है। वर्क फ्रंट की बात करें तो राशि योद्धा के बाद पा रंजित की तमिल फिल्म में भी नजर आने वाली हैं। फिलहाल इस फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन का काम अभी चल रहा है। वहीं, कार्तिक आर्यन शहजादा के बाद इन दिनों सत्य प्रेम की कथा की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी भी हैं। इसके अलावा अभिनेता आशिकी 3 और कबीर खान की अनटाइटल्ड फिल्म में भी काम कर रहे हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version