सहरसा। केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा मजदूर कल्याण के लिए चलायी जा रही विभिन्न योजनाओ के बाबजूद कोशी इलाके से मजदूरों का पलायन रुकने का नाम नही ले रहा है।गेहूं कटनी का समय आते ही पिछले चार दिनों से बड़ी संख्या मे मजदूर यात्रियों का पलायन शुरू हो गया है।ऐसे मे पुरबिया एक्सप्रेस,जनसेवा, जनसाधारण और गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन मजदूरों से बोगी खचाखच भरा रहता है। ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेलवे आरपीएफ भी अलर्ट है।
बुधवार को सहरसा आरपीएफ इंस्पेक्टर वंदना कुमारी के नेतृत्व में वैशाली एक्सप्रेस और जनसाधारण एक्सप्रेस में जागरूकता अभियान चलाया गया। आरपीएफ ने यात्रियों को घूम घूम कर नशा खुरानी गिरोह से बचाव के लिए जागरूक कर यात्रियों को लाउडस्पीकर से उदघोषणा कर अपील की जा रही है। ट्रेन में अगर कोई सहयात्री भगवान के नाम पर प्रसाद दे तो उसे ग्रहण न करें।क्योकि उसमें जहर हो सकता है।इसके अलावा ट्रेनों में अधिक भीड़ को देखते हुए पायदान पर यात्रा नहीं करने की सलाह दी गई।जागरूकता अभियान में एएसआई महेश कुमार सिंह, आरपी यादव, हेड कांस्टेबल जितेंद्र प्रसाद और रणवीर कुमार आदि मौजूद थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version