समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर में बढ़ते क्राइम ग्राफ के बीच विभिन्न जगहों से पुलिस ने शनिवार को एक दर्जन अपराधियों को धर दबोचा। पकड़े गए अपराधियों के पास से पुलिस ने दलसिंहसराय में फाइनेंस कंपनी से हुई लूट कांड में लूटे गए सामान के साथ साथ चार अपराधियों को हथियारों के साथ पकड़ा तो वही जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने आठ अपराधियों को कई आर्म्स,बाइक,और करीब सात हजार कैश के साथ धर दबोचा ।
कुल मिलाकर जिले के दो थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक दर्जन अपराधियों को कई आर्म्स,बाइक और अन्य समानों के साथ धर दबोचा है । पकड़े गए अपराधियों से पूछताछ के क्रम में करीब आधा दर्जन से अधिक कांडों का खुलासा भी हुआ है । पूरे मामले में पूछे जाने पर समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनय तिवारी ने कहा कि दो थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने रेड की जिसमे कई कुख्यात अपराधी सहित एक दर्जन अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है। इन सभी के पास से लूटपाट किया गया कई सामान और कई हथियार भी बरामद किया गया है । अबतक करीब आधा दर्जन से अधिक कांडों में संलिप्तता स्वीकार की है अन्य जगहों से भी सभी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है । साथ ही साथ पकड़े गए अपराधियों को रिमांड कर पुलिस की टीम पूछताछ करेगी ।