आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। डीजीपी अजय कुमार सिंह ने राज्य में अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था को लेकर सोमवार को सभी जिले के एसपी के साथ समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक में डीजीपी ने अपराध नियंत्रण और संगठित आपराधिक गिरोह के खिलाफ की जा रही कार्रवाई सहित कई बिंदुओं की समीक्षा की और इस पर कई दिशा-निर्देश दिए। डीजीपी ने समीक्षा बैठक के दौरान पिछले पांच सालों के कांडों का आंकड़ा, अपराध नियंत्रण और संगठित आपराधिक गिरोह के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई, प्रतिवेदित और निष्पादित कांडों की सूची, कांड लंबित रहने का कारण और मानव तस्करी की जानकारी ली। इसके अलावा डीजीपी ने वारंट, कुर्की निष्पादन की स्थिति, कोर्ट परिसर, जज और उनके आवासीय परिसर की सुरक्षा एवं नक्सल के खिलाफ की जा रही कार्रवाई से संबंधित मामले की समीक्षा की। इस बैठक में सभी रेंज के डीआईजी पुलिस मुख्यालय में उपस्थित होकर बैठक में शामिल थे। जबकि जिले के एसएसपी, एसपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये समीक्षा बैठक में शामिल हुए थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version