नई दिल्ली। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन आज सर्राफा बाजार में सोने की कीमत फ्लैट स्तर पर नजर आई। दूसरी ओर चांदी में मामूली तेजी का रुख नजर आया। लगातार दूसरे कारोबारी दिन भारतीय सर्राफा बाजार फ्लैट स्तर पर कारोबार करता नजर आया। इसके पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भी सर्राफा बाजार में मामूली तेजी के साथ फ्लैट कारोबार होता रहा था। माना जा रहा है कि सर्राफा बाजार में होली के बाद तेजी का रुख बनता हुआ नजर आ सकता है।
आज सोने की कीमत में 5 रुपये प्रति 10 ग्राम की सांकेतिक तेजी दर्ज की गई। सोने की अलग-अलग श्रेणी में आज 5 रुपये प्रति 10 ग्राम से लेकर 3 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की बढ़त दर्ज की गई। इसी तरह चांदी में भी आज मामूली तेजी दर्ज की गई। इस चमकीली धातु की कीमत में आज 154 रुपये प्रति किलोग्राम का मामूली उछाल आया।
इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक घरेलू सर्राफा बाजार में आज कारोबारी यानी 24 कैरेट (999) सोने की औसत कीमत 5 रुपये की तेजी के साथ चढ़ कर 56,108 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) हो गई। इसी तरह 23 कैरेट (995) सोने की कीमत भी 5 रुपये की मजबूती के साथ 55,883 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) हो गई। जबकि जेवराती यानी 22 कैरेट (916) सोने की कीमत में भी आज 5 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त दर्ज की गई। इसके साथ ही 22 कैरेट सोना 51,395 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया। इसके अलावा 18 कैरेट (750) सोने की कीमत आज प्रति 10 ग्राम 4 रुपये मजबूत होकर 42,081 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गई। जबकि 14 कैरेट (585) सोना आज 3 रुपये तेज होकर 32,823 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया।
सोने की तरह आज चांदी की कीमत में भी मामूली तेजी दर्ज की गई। आज के कारोबार में चांदी (999) की कीमत में 154 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़त दर्ज की गई। आज की तेजी के कारण इस चमकीली धातु की कीमत 64,293 रुपये प्रति किलोग्राम (अस्थाई) के स्तर पर आ गई।
मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि वैश्विक हालात की वजह से फिलहाल कुछ दिनों तक सर्राफा बाजार में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रही सकती है। ग्लोबल इकोनॉमी में जारी उथल-पुथल का असर इंटरनेशनल गोल्ड मार्केट पर भी पड़ा है, जिससे भारतीय सर्राफा बाजार भी प्रभावित हो रहा है। हालांकि जानकारों को उम्मीद है कि उथल-पुथल की स्थिति जल्द ही खत्म हो जानी चाहिए। जिसके बाद बाजार में एक बार फिर तेजी का माहौल बनना शुरू हो जाएगा।