तापसी पन्नू आय दिन किसी ना किसी विवाद के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में तापसी ने अपनी कुछ फोटो और वीडियो शेयर किए, जिनमें वो एक ऐसी गलती कर बैठीं, जिसकी वजह से लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

तापसी पन्नू अपनी फिल्मों से कहीं ज्यादा विवादों के चलते सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में तापसी ने अपनी कुछ फोटो और वीडियो शेयर किए, जिनमें वो एक ऐसी गलती कर बैठीं, जिसकी वजह से लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

हाल ही में हुए ‘लैक्मे फैशन वीक’ में तापसी पन्नू ने बोल्ड नेकलाइन वाली रेड कलर की हॉट ड्रेस में रैम्प वॉक किया। इस ड्रेस के साथ ही उन्होंने हैवी डिजाइनर नेकपीस पहना था, जिस पर मां लक्ष्मी की मूर्ति बनी थी। इस फोटो को शेयर करते हुए तापसी ने लिखा- ये लाल रंग कब मुझे छोड़ेगा..। हालांकि, इस फोटो को लेकर लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया।

आखिर तापसी क्या गलती कर बैठीं?

तापसी पन्नू का बोल्ड ड्रेस के साथ मां लक्ष्मी की मूर्ति वाला नेकलेस पहनना लोगों को बिल्कुल •ाी पसंद नहीं आया और उन्होंने इसे हिंदू धर्म का ‘अपमान’ बताते हुए तापसी की क्लास लगा दी। एक यूजर ने लिखा- अश्लील फोटो में मां लक्ष्मी का अपमान है ये। एक और यूजर ने कहा- ऐसी वल्गर ड्रेस में मां लक्ष्मी का हार पहना हुआ है, तुम्हे शर्म आनी चाहिए। वहीं एक शख्स ने कहा- बेशरम है ये लाल रंग, ऐसी हॉट बॉडी को नहीं छोड़ेगा ये। एक और शख्स बोला- इसे देखकर वो गाना याद आ गया। छुपाना •ाी नहीं आता, दिखाना •ाी नहीं आता।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version