मोतिहारी।जिले के पिपराकोठी थाना क्षेत्र के ढेकहा पंचायत के वार्ड नम्बर आठ, हथियाही गांव में मंगलवार के दोपहर शॉट सर्किट के वजह से लगी अचानक आगजनी की घटना में दस लोगों के घर जलकर राख हो गए। वही इस घटना में एक दस वर्षीय बच्ची की भी मौत आग से जलने के कारण हो गई।

पीड़ितों में उक्त गांव के अमीर चौधरी, धनराज कुमार, ओमप्रकाश चौधरी, बिगू चौधरी, गुड्डू चौधरी, जयकरन चौधरी, कपिलदेव चौधरी, दरोगा चौधरी, मदन चौधरी व ललन चौधरी के शामिल है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि विद्युत शॉट सर्किट से दोपहर अचानक आग लग गई। स्थानीय लोग जबतक आग पर काबू पाते तब तक आग की लपटें तेज हो गई और देखते ही देखते दस घरो को अपने चपेट में ले लिया और कुछ ही देर में सभी घर पूरी तरह जलकर राख हो गए।

इस घटना में गुड्डू चौधरी की 10 वर्षीय पुत्री निशा कुमारी की घटना स्थल पर ही हो गई है।पीड़ित लोगो ने बताया कि घर में रखे गए कपड़ा,जेवर, बर्तन,अनाज व नगद सहित लाखों रुपए की संपत्ति जलकर खाक हो गई है। इस घटना से पीड़ित परिवार के सामने रहने खाने की विकट समस्या उत्पन्न हो गई है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version